मध्य प्रदेश : नीमच में महिला-बाल विकास को नई दिशा, 58 केंद्र बने ‘सक्षम आंगनवाड़ी’
नीमच, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के नेतृत्व में देशभर में महिला एवं बाल विकास को नई दिशा देने के लिए किए जा रहे नवाचारों में 'सक्षम आंगनवाड़ी' पहल एक सशक्त उदाहरण बनकर उभरी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 58 आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किया गया है।